ये उन सभी मांओं के लिए, जो अपने बच्चों के लिए अपनी जान वार देने को तैयार है........
फूलों की खुशबू से चुराके खुशबू,
मैं तुमको महकाऊं।
मेरी जान के टुकड़े हो तुम,
मैं तुमपे जान लुटाऊं।
मैं मां हूं तुम्हारी,
मेरे बच्चे हो तुम,
मैं जानती हूं ,
अभी छोटे थोड़े कच्चे हो तुम।
पर तुम्हारी मां है तुम्हारे साथ ,
हर पल , हर कदम तुम्हारी रक्षा करूंगी मैं,
जब तक है दम।तुम घबराना ना,
डर जाना ना,आंधियों से तूफानों से,
मां की दुआएं तो रही है,
बच्चों के साथ जमानो से।
ना कभी मुश्किल में, होंसला हारो,
मैं तुमको समझाऊं,
मेरी जान के टुकड़े हो तुम,
मैं तुमपे जान लुटाऊं।।
Thanks for reading. ..