मां तू ही आहट है,
तू नजाकत,तू ही हिमायत है मेरी।
तू ही शराफत, तू शरारत,तू मोहब्बत है मेरी।
तू ही जरुरत, तू गनीमत,तू शिकायत है मेरी।
तू ही बनावट, तू सजावट,तू लिखावट है मेरी।
तू ही रब की दया है,तू ही मेरी दुआ है।
तू खुशियों की सदा है,तू दुखों की दवा है।
तू लबों की हंसी है,तू आंखों की नमी हैं।
तू प्यार की मूरत है,तू दिल की जरूरत है।
तू ममता का सागर है,तू खुशियों की गागर है
तू दुनिया में अनोखी है,तू सागर का मोती है।
तू ज्ञान है मेरा, तू मान है मेरा।
तूने सिखाया तो जीवन आसान है मेरा
मां तेरी दुआ से मैं खुश हूं।
मां तेरी वजह से मैं खुश हूं।
I love you maa........
Thanks for reading. ..