प्र.1- विश्व का सबसे वैज्ञानिक, तार्किक धर्म कौन सा है ? उ.- बौद्ध धर्म प्र.2- बौद्ध धर्म की शुरुआत किसने की ? उ.- तथागत बुद्ध ने प्र.3- तथागत बुद्ध के माता-पिता का नाम क्या था ? उ.- महामाया और शुद्धोधन प्र.4- तथागत बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ? उ.- सिद्धार्थ प्र.5. सिद्धार्थ किस राज्य के राजकुमार थे ? उ.- कपिलवस्तु प्र.6. सिद्धार्थ किस वंश से संबंधित थे ? उ.- शाक्य वंश प्र.7- तथागत बुद्ध का जन्म कब हुआ था ? उ.- 563 ई.पू. प्र.8- राजकुमार सिद्धार्थ का विवाह किससे हुआ ? उ.-यशोधरा से प्र.9- सिद्धार्थ-यशोधरा के पुत्र का नाम क्या था ? उ.- राहुल प्र.10- सिद्धार्थ द्वारा गृहत्याग का मूल कारण क्या था ? उ.- शाक्य-कोलिय वंश के बीच युद्ध को टालना प्र.11- सिद्धार्थ द्वारा गृह त्याग के समय आयु कितनी थी ? उ.- 29 वर्ष प्र.12. सिद्धार्थ को राज्य सीमा से बाहर छोड़कर आने वाला नौकर का नाम क्या था ? उ.- छन्न प्र.13. गृह त्याग के बाद सिद्धार्थ ने क्या निश्चय किया ? उ.- ज्ञान प्राप्ति का प्र.14- सिद्धार्थ ने ब्राह्मण सन्यासियों का साथ क्यों ...